गढ़वाल में बेहतर मोबाइल नेटवर्क के लिए सांसद बलूनी की पहल
डार्क जोन की होगी पहचान, जल्द लगेंगे नए टॉवर

गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या दूर करने के लिए सांसद अनिल बलूनी ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बीएसएनएल के सीएमडी रॉबर्ट रवि और जियो के उत्तर भारत के सीईओ कपिल आहूजा से मुलाकात कर क्षेत्र में नेटवर्क सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा की।
बैठक के दौरान सांसद बलूनी ने दोनों अधिकारियों से कहा कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में ऐसे सभी क्षेत्रों की पहचान एक सप्ताह के भीतर की जाए, जहां मोबाइल नेटवर्क कमजोर या बिल्कुल नहीं है (जिन्हें डार्क जोन कहा जाता है)। इन क्षेत्रों में नए मोबाइल टॉवर लगाने की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाएगी।

बलूनी ने बीएसएनएल के सीएमडी से यह भी जानकारी मांगी कि गढ़वाल में ऐसे कौन से टॉवर हैं जो स्थापित तो किए गए हैं, लेकिन किसी तकनीकी कारण से अभी तक कार्य नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन टावरों को जल्द दुरुस्त कर चालू स्थिति में लाया जाए ताकि स्थानीय जनता को नेटवर्क की समस्या से राहत मिल सके।
सांसद ने बताया कि गढ़वाल के कई दुर्गम क्षेत्रों में आज भी मोबाइल नेटवर्क की समस्या बनी हुई है, जिससे न केवल आम जनता बल्कि छात्रों, व्यापारियों और आपातकालीन सेवाओं को भी कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में गढ़वाल का कोई भी क्षेत्र संचार सेवाओं से वंचित न रहे।
बलूनी ने उम्मीद जताई कि बीएसएनएल और जियो के संयुक्त प्रयासों से आने वाले महीनों में नेटवर्क की स्थिति में ठोस सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, “डिजिटल कनेक्टिविटी आज विकास की रीढ़ है, और हमारी प्राथमिकता है कि गढ़वाल के हर गांव तक सशक्त मोबाइल नेटवर्क पहुंचे।”