उत्तराखंडदेहरादून

उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत हुआ सीएचसी चौखुटिया

सरकार ने दी 50 बेडेड अस्पताल की मंजूरी, शासनादेश जारी

देहरादून: अल्मोड़ा जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देते हुए राज्य सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चौखुटिया को उप जिला चिकित्सालय (एसडीएच) में उच्चीकृत कर दिया है। इसके लिए शासन ने प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर आदेश जारी कर दिया है।

सरकार के आदेश के अनुसार, अब 30 शैय्यायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 शैय्यायुक्त उप जिला चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जाएगा। अस्पताल में आईपीएचएस मानकों के अनुरूप विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही डिजिटल एक्स-रे मशीन और अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकता है। जन अपेक्षाओं के अनुरूप चौखुटिया और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि 50 शैय्यायुक्त उप जिला चिकित्सालय के रूप में अस्पताल के विस्तार की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य महानिदेशक को अवसंरचनात्मक कार्यों और आवश्यक पदों के सृजन से संबंधित प्रस्ताव जल्द शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चौखुटिया में अस्पताल के उच्चीकरण से क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इसका लाभ न केवल चौखुटिया, बल्कि द्वाराहाट, भिकियासैंण और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के आसपास के गांवों को भी मिलेगा। इससे ग्रामीणों को उपचार के लिए दूरदराज के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button