संभल में बीमा के नाम पर हत्या का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार — एक्सीडेंट की आड़ में चलता था मर्डर गैंग

उत्तर प्रदेश : प्रदेश के संभल जिले में बीमा के नाम पर एक खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो गरीब और अनपढ़ लोगों के नाम पर करोड़ों की बीमा पॉलिसी कराकर उनकी हत्या कर देता था और फिर उसे सड़क हादसे का रूप देकर बीमा की भारी रकम वसूलता था।
पुलिस जांच में सामने आया कि 29 जुलाई 2022 को सलीम और 15 नवंबर 2023 को अमन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। दोनों घटनाओं को रोड एक्सीडेंट दिखाया गया और पुलिस ने भी एक्सीडेंट मानते हुए मामले की फाइल बंद कर दी थी। लेकिन जब इन मामलों की गहराई से जांच की गई तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।
मृतक सलीम के नाम पर 88 लाख रुपए और अमन के नाम पर 2.70 करोड़ रुपए की बीमा पॉलिसी कराई गई थी। इन पॉलिसियों के नाम पर ही दोनों की साजिश के तहत हत्या कर दी गई थी।
संभल पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 7 आरोपियों — वेदप्रकाश, कमल सिंह, निर्देश कुमार, उदयभान सिंह, प्रेमशंकर, सुनील कुमार और ओमप्रकाश — को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि यह गैंग बहुत ही सुनियोजित तरीके से गरीबों को निशाना बनाता था, उन्हें झूठे वादों में फंसाकर बीमा कराता था और कुछ समय बाद उनकी हत्या कर देता था। इसके बाद बीमा का पैसा क्लेम करके मोटी रकम हड़प ली जाती थी।संभल पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है और अब पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।