INDIAराजनीति

नागपुर दौरे पर पीएम मोदी: संघ मुख्यालय में पहली बार देंगे श्रद्धांजलि, BJP के नए अध्यक्ष पर हो सकती है चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने वाले हैं। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला दौरा होगा। इस दौरान वे संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार स्मृति मंदिर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और संघ के दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) की स्मृति में बनने वाले विश्वस्तरीय माधव नेत्रालय की आधारशिला रखेंगे।

BJP के नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर चर्चा

बीजेपी को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है, इसलिए पीएम मोदी और संघ के वरिष्ठ नेताओं के बीच होने वाली इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बीजेपी के नए अध्यक्ष 2026 तक पार्टी का नेतृत्व संभालेंगे। वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News Bulletin Live (@newsbulletinlive)

भैयाजी जोशी करेंगे स्वागत

संघ की परंपरा है कि रेशिमबाग हेडगेवार स्मृति मंदिर में कोई कितनी भी बड़ी हस्ती क्यों न जाए, उनके स्वागत के लिए अखिल भारतीय पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहते। सिर्फ स्थानीय स्तर के पदाधिकारी ही स्वागत के लिए मौजूद रहते हैं। लेकिन, पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर संघ के पूर्व सरकार्यवाह और वर्तमान में अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य सुरेश भैयाजी जोशी मौजूद रहेंगे। चूंकि भैयाजी जोशी हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष हैं, इसलिए वो पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इसके पूर्व अटल बिहारी बाजपेयी जब प्रधानमंत्री रहते गए थे, तब भी कोई शीर्ष पदाधिकारी मौजूद नहीं रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button