यात्रा सीजन में नहीं बेचेगा कोई भी शराब और मांस, थानाध्यक्ष सोनप्रयाग को दिया ज्ञापन

No one will sell liquor and meat during the travel season, memorandum given to Police Station Sonprayag
रुद्रप्रयाग, आज व्यापार सभा गौरीकुण्ड के सभी पदाधिकारियों ने एक अभियान के तहत सभी नेपाली मूल के लोगों के डेरा में जाकर उनको सूचित और जागृत कर आने वाले यात्रा सीजन में शराब और मांस न बेचने की अपील की और ज्ञापन द्वारा थानाध्यक्ष सोनप्रयाग को गौरीकुंड में हो रही शराब की तस्करी पर ठोस कार्यवाही करने की मांग की।
थानाध्यक्ष सोनप्रयाग ने भी ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सक्त कार्यवाही करने और मांस बिक्री और शराब की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने का आश्वासन दिया ।
इस अभियान मैं व्यापार सभा के अध्यक्ष रामचन्द्र गोस्वामी, अध्यक्ष रामचन्द्र गोस्वामी, महामंत्री मुकेश गोस्वामी, कोषाध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी, एवम अन्य सदस्य अमित ,सुभाष, प्रवीण, आलोक, अंकित, प्रवीण, सौरव, प्रमोद, अन्य उपस्थित रहे।