ऑपरेशन सिंदूर: मसूद अजहर ने दावा किया – हमले में परिवार के 10 सदस्य मारे गए

इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारतीय सेना द्वारा आतंक के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मसूद अजहर ने कहा है कि इस ऑपरेशन में उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए हैं।
जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर ने एक बयान में बताया है कि बहावलपुर स्थित जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हुए हमले में उसके परिवार के कई सदस्य और करीबी सहयोगी मारे गए हैं। इस हमले में उसकी बड़ी बहन, बहनोई, भांजा और उसकी पत्नी, कुछ भतीजे और परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा अजहर की मां और उसके तीन प्रमुख सहयोगियों की भी मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने प्रियजनों की मौत से मसूद अजहर फूट-फूटकर रो पड़ा। भारत द्वारा किए गए इस हमले में आतंकवादी कारी मोहम्मद इकबाल भी मारा गया है, जो कोटली में चल रहे आतंकी कैंपों का कमांडर था। कारी इकबाल के साथ 10 अन्य आतंकी भी मारे गए हैं। इसी हमले में ऑपरेशन सिंदूर के तहत बिलाल आतंकी कैंप के प्रमुख याकूब मुगल की भी मौत हो गई है।
बता दें कि 7 मई की तड़के भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने जिन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें शामिल हैं:
- मुरीदके ,बहावलपुर,कोटली,गुलपुर,भींबर,चक अमरू,सियालकोट,मुज़फ्फराबाद
इन इलाकों को रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यही स्थान लंबे समय से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के संचालन का केंद्र रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इन ठिकानों का उपयोग भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए लगातार किया जा रहा था।
भारत की इस सर्जिकल स्ट्राइक ने आतंकवाद के ठिकानों पर न सिर्फ सटीक हमला किया, बल्कि पड़ोसी देश को यह स्पष्ट संदेश भी दे दिया कि अब आतंक का जवाब सीमाओं में नहीं बंधा रहेगा।