
रुड़की: कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के बाद अब रुड़की में भी कांवड़ियों का उग्र रूप सामने आया है। मामूली टक्कर की एक घटना के बाद कांवड़िए इस कदर भड़क उठे कि उन्होंने एक के बाद एक कई स्थानों पर जमकर हंगामा किया। भीड़ ने ना केवल निजी वाहनों को निशाना बनाया, बल्कि जिला प्रशासन के लिखे वाहन को भी घेर लिया और उसमें जमकर तोड़फोड़ की।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रशासन के वाहन में मौजूद कर्मियों के साथ हाथापाई तक की गई। हरिद्वार और रुड़की के बीच कई स्थानों पर उपद्रव की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कांवड़िए राह चलते वाहनों को नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं।
कांवड़ियों का यह आक्रोश अब प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। जहां एक ओर धार्मिक आस्था का माहौल है, वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्वों की भीड़ में घुसपैठ और हिंसक घटनाएं कानून व्यवस्था को लगातार कमजोर कर रही हैं। जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती शुरू कर दी है, वहीं स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।