मुश्किल में फंसे ओरी: वैष्णो देवी के पास होटल में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज

बॉलीवुड सोशलाइट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। कटरा स्थित एक होटल में शराब पीने के आरोप में ओरी और 7 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी।गौरतलब है कि वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा में शराब बेचना, रखना और पीना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यह धार्मिक आस्था से जुड़ा क्षेत्र है, जहां कानून के तहत शराब पर सख्त पाबंदी है।
कैसे खुला मामला?
पुलिस के अनुसार, एक होटल में ओरी और उनके साथियों द्वारा शराब पीने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की और होटल के कमरे में शराब की बोतलें बरामद की। इसके बाद ओरी समेत 7 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
जांच जारी, होगी सख्त कार्रवाई
अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जो भी इस प्रतिबंध का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल ओरी और उनके साथियों को इस मामले में कानूनी नोटिस भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि होटल में शराब कहां से लाई गई और क्या इसमें होटल प्रबंधन की कोई संलिप्तता थी।
इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी जोर पकड़ लिया है, जहां लोग ओरी और अन्य लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।