
Patel Nagar: Holi Milan program organized at Hotel Calista
आज अंतरराष्ट्रीय अग्र परिवार ने पटेल नगर स्तिथ होटल कैलिस्टा में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन एवम् कुल देवी मां लक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित राष्ट्रीय अध्यक्ष डा रमा गोयल, अध्यक्ष राखी अग्रवाल एवम सभी सदस्यो द्वारा द्वारा किया गया।
साथ ही कार्यकारणी में मोनिका अग्रवाल, निधि गर्ग, सीमा अग्रवाल, नीरू गुप्ता, रानी अग्रवाल, चारु गुप्ता एवम कल्पना अग्रवाल को सर्वसम्मति से शामिल किया गया।
सलाहकार बोर्ड में सिंधु गुप्ता, एकता तायल, अर्चना सिंघल, मीरा गुप्ता एवम् कविता अग्रवाल जी को शामिल किया गया।
रचना गुप्ता एवम नीरू गुप्ता ने सात रंग में होली खेली, प्रीती गुप्ता एवम कल्पना अग्रवाल ने बलम पिचकारी,न समझो मुझे भोली भाली के रीमिक्स पर नृत्य किया। निधि गुप्ता ने रंग बरसे, होलिया में उड़े रो गुलाल, अरे जा रो नटखट आदि के रीमिक्स पर नृत्य प्रस्तुत किए, याशिका एवम् सोनिया गोयल ने राधा कृष्ण की बृज की होली पर प्रस्तुति दी। रानी अग्रवाल जी एवम् अर्चना सिंघल जी ने होली पर गीत सुनाए।
सिंधु गुप्ता जी ने होली पर अनेक प्रकार के खेल खिलाए। सजावट निधि गुप्ता एवम मोनिका अग्रवाल ने की।
म्यूजिक रैपर बनने की चाह में चोर बना युवक, 72 घंटे में गिरफ्तार
सभी ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। इस अवसर पर रीना मित्तल, प्रीति गुप्ता, गीतिका, वंदना सिंघल, मीरा गुप्ता, रत्ना गुप्ता, अल्पना गुप्ता, पुष्पा तायल, नेहा तायल,ममता अग्रवाल, रुचि गुप्ता, नुपुर गुप्ता, सरिता रानी आदि सदस्य उपस्थित रहे। डॉ रमा गोयल एवम् राखी अग्रवाल के द्वारा सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।