स्पोर्ट्स
कुश्ती प्रतियोगिता के लिए वजन में शामिल हुए 130 खिलाड़ी, चयन आज

वाराणसी
यूपी कुश्ती संघ की ओर से शुक्रवार को प्रदेशस्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का वजन लिया गया। नैपुरा व्यायामशाला में 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं, चयन ट्रायल शनिवार को होगा।
ग्रीको रोमन में 30, फ्री स्टाइल में 65 और बालिका वर्ग में 25 खिलाड़ियों ने वजन कराया। बालक वर्ग में 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92 और 110 किलो और बालिका वर्ग में 36, 40, 43 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69 और 73 किलो भारवर्ग में खिलाड़ियों ने वजन दिया। जिला कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव ने बताया कि प्रदेशस्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता 31 मई से 2 जून तक गोंडा के नंदिनी नगर में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में 16 से 17 आयु के बीच के बालक-बालिका दावेदारी करेंगे।