
देहरादून। नेहरु कॉलोनी क्षेत्र में चेन स्नैचिंग व पर्स स्नैचिंग की घटनाओं को अन्जाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार श्रीमती भजनी कपूर पत्नी रमेश कपूर निवासी मेन मार्केट उत्तरकाशी द्वारा सूचना दी गई कि वह दिनांक 6 मार्च 2022 को दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपनी बहन के घर अजबपुर से घूमने के लिए निकली थी वापसी में साकेत कॉलोनी के पास स्कूटी सवार दो अज्ञात व्यक्ति रास्ता पूछने के बहाने उनके पास आये तथा उन्हे धक्का देकर उनके गले की सोने की चेन छीन कर फरार हो गए।
इसी तरह सोमरिया देवी पत्नी संजीत बैठा निवासी 6 नम्बर पुलिया आदर्श कालोनी रायपुर जनपद देहरादून द्वारा थाना नेहरू कालोनी सूचना दी कि दिनाक 6-03-2022 को वह काम करने के बाद घर जा रही थी तभी रेवती नर्सिंग होम के पास दो अज्ञात स्कूटी सवार लड़कों ने पीछे से आकर उसका फोन छीन कर फरार हो गए तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मु0अ0सं0-83/2022 धारा 392 IPC व 84/22 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया ।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के CCTV कैमरों का गहनता से अवलोकन व विश्लेषण किया गया तो घटना के समय एक संदिग्ध हीरो मैस्ट्रो स्कूटी आती दिखायी दी किंतु उक्त वाहन की आगे की नंबर प्लेट टूटी होने व पीछे की नंबर प्लेट मुड़ी होने के कारण पूरा नंबर ट्रेस नहीं हो पाया । CCTV कैमरों के अवलोकन से घटना व अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए । गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणों को दिनांक 08-03-2022 को मय वाहन मैस्ट्रो स्कूटी नं0 UK07DF 9040 , लूटी गयी सोने की चैन व लूटे गए फोन सहित दून यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगणों ने पूछताछ के दौरान बताया गया हम लोग नशे के आदी हैं तथा हमारे पास कोई काम धंधा नहीं है, जिस कारण पैसों की पूर्ति के लिए हमने घटना को अंजाम दिया। उक्त अभियुक्तगणों ने लूट के माल को कई जगहों पर बेचने का प्रयास किया किन्तु कोई खरीददार ना मिलने के कारण माल नही बिक पाया और पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियुक्तगणों को घटना के 48 घंटे के अंदर दबोच लिया गया तथा लूट के गंभीर घटना का त्वरित अनावरण किया गया।
*नाम पता अभियुक्तगण :-*
1- अनमोल नंदाजोग पुत्र नवीन नंदाजोग निवासी लेन नंबर 11 सिद्ध विहार नेहरू ग्राम थाना रायपुर मूल निवासी ग्राम बौराड़ी थाना नई जनपद टिहरी गढ़वाल, उम्र 25 वर्ष
2- रोबिन रावत पुत्र सुरेंद्र रावत निवासी लेवल नेहरू ग्राम नत्थनपुर थाना रायपुर मूल निवासी ग्राम पिपली तहसील नैनीडांडा जनपद पौड़ी गढ़वाल, उम्र 27 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
1- मेस्ट्रो गाड़ी नं-UK07DF9040 2- एक चैन सोने की कीमत लगभग ₹ 80000/-
3- एक फोन VIVO कंपनी कीमत करीब ₹12000