Uncategorized
अमेठी में रेलवे ट्रैक पर मिला बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव, पुलिस जांच में जुटी

अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी जिले में सोमवार को एक बुजुर्ग का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि मौत ट्रेन की टक्कर से हुई होगी। फिर भी, पुलिस घटना के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।