उत्तराखंडसामाजिक

10 सितंबर को होगा गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव का आयोजन

  • देहरादून

हरितालिका तीज सम्पूर्ण विश्व में रहने वाले हिंदु समाज में मनाया जाने वाला एक पवित्र धार्मिक पर्व है। अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली एवं पति की दीर्घायु, सौभाग्य कल्याण के साथ साथ परिवार में सुख-शांति हेतु हिंदु नारियों द्वारा मांगलिक अनुष्ठान के रूप में मनाया जाने वाला पवित्र पर्व है। गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी इस उत्सव को मेले के रूपमें विगत 17 वर्षो से भव्यरूप से
मनाती आ रही है। इस वर्ष भी गोर्खाली महिला तीज उत्सव कमेटी 10 सितम्बर 2023, रविवार को, जसवंत सिंह ग्राउंड (महेंद्र ग्राउंड) गढ़ी कन्ट में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला-2023 भव्य रूप में आयोजित कर रही है। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु तीज उत्सव कमेटी के सदस्य प्रचार-प्रसार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में एकजुट होकर लगे हुए है। इस समारोह के मुख्य आकर्षक तीज क्वीन, तीज प्रिंसेस प्रतियोगिताएँ, वृद्धा नारियों एंव प्रतिभाओं का सम्मान है। गोर्खाली व्यंजनों के स्टाल एवं गोर्खाली परिधान गहनों एवं अन्य स्टाल भी आकर्षण का केंन्द्र रहेंगे। इसी परम्परा के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा अपनी संस्कृति, परम्परा एवं भाषा को लोकनृत्यों के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया है। इस उत्सव मेले मे सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए कलाकार मंच पर अपनी बेमिसाल लोक संस्कृति की सतरंगी छटा बिखेरेंगे।

इस वर्ष मुख्य आकर्षण होगें…… नेपाल से आये हुए कलाकार …. रितु कण्डेल (अंतर्राष्ट्रीय नायिका) एवं नीतु कोईराल (लोकप्रिय नायिका ) इस मेले में अपनी बेमिसाल रंगारंग प्रस्तुतियाँ देंगे इस उत्सव मेले को सफल बनाने में हमारे समाज की विभिन्न संस्थाएँ भी हमारा सहयोग करती है। न केवल गोर्खाली समाज अपितु अन्य समाज के लोग भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक सहयोग एवं शिरकत करते है। प्रतिवर्ष इस उत्सव मेले की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

उत्तराखण्ड के अलावा देश के विभिन्न राज्यों एवं नेपाल देश के लोग भी इस आयोजन में शिरकत करते हैं। आपार जनसमूह के स्वागत अभिनंदन हेतु गोर्खाली महिला हरितालिका तीज कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण पूरे जोश एवं मेहनत से कार्यरत है। लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।

उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, हंस फाउंडेशन के संस्थापक परम पूज्यनीय माता मंगला और भोले महाराज , पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आचार्य बालकृष्ण एवं गणमान्यजनों एवं वरिष्ठ जनों को सादर आमंत्रित किया गया है। रविवार दिनांक 10 सितंबर को प्रात: 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक यह उत्सव मेला महेंद्र ग्राउंड में प्रारंभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button