
रामनगर : गुरुवार सुबह गर्जिया माता मंदिर के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ जिसमें स्कूल जा रहे 8 बच्चों सहित कुल 10 लोग घायल हो गए। सुंदरखाल गांव से ढिकुली स्थित राजकीय इंटर कॉलेज जा रहे छात्रों से भरे टेंपो को एक तेज रफ्तार वैगन आर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक विपरीत दिशा से रॉन्ग साइड आ रहा था जब यह हादसा हुआ।(Ramnagar)
टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो सड़क से उछलकर किनारे के कच्चे रास्ते में जा घुसा और उसमें सवार बच्चे जोर से झटके खाकर इधर-उधर गिर गए।हादसे की सूचना पाते ही स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और सभी घायलों को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया।
घायलों में टेंपो ड्राइवर, एक बुजुर्ग यात्री और 8 स्कूली बच्चे शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के दौरान जब डॉक्टरों ने दो बच्चों की स्थिति गंभीर पाई तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन और तेज रफ्तार की समस्या को उजागर करता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।