उत्तराखंड

जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री

डोईवाला ( रानीपोखरी /घमण्डपुर ) ।

गुरुवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य मानसी खत्री द्वारा अपने क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री (आटा ,दाल ,चावल, चीनी, नमक ,तेल , साबुन ,बिस्किट )आदि वितरण की गई। मानसी खत्री ने बताया कि कोरोना माहामारी की वजह से कई परिवारों की आज भी आर्थिक स्थिति पूरी तरह ठीक नही हुई है और कोरोना काल एवं कमरतोड़ मंहगाई के कारण अधिकाँश परिवार आज भी बहुत दयनीय दौर से गुज़र रहे है और आज भी बडी मुश्किलों से जीवन यापन कर रहे है। परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने,एवं मुखिया का बेरोजगार हो जाने के कारण क्षेत्र के अधिकांश मध्यम वर्गीय परिवार वर्तमान में आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। नव ज्योति जन कल्याण समिति की अध्यक्षा  सुशीला खत्री द्वारा कई क्षेत्रों में ऐसे परिवारों को चिन्हित कर सहायता प्रदान कराई जा रही है ।समिति के सहयोगी विनय ब्रह्मचारी एवं मानसी खत्री द्वारा लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है।जिससे आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार राहत की साँस ले रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button