उत्तराखंड

रिद्धिम अग्रवाल अपर सचिव गृह ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के नागरिकों के लिए साझा की यह अहम जानकारी

 

एसडीआरएफ मुख्यालय- जौलीग्रांट- वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते विवाद के चलते यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सभी चिन्तित है।
वही रिद्धिम अग्रवाल,अपर सचिव गृह ने अवगत कराया कि रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध के स्थिति के दृष्टिगत यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के सम्बंध में उनके परिजनों द्वारा प्राप्त होने वाली सूचनाओं के संकलन व उनके परिजनों के सहायतार्थ उत्तराखण्ड शासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए है।

1) 112(टोल फ्री) – आपातकालीन नम्बर*
2) 7579278144 – नोडल अधिकारी पी. रेणुका देवी- पुलिस उपमहानिरीक्षक,कानून व्यवस्था)
3- 9837788889 – सहायक नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक,कानून व्यवस्था)
4) 011-26875615 – हेल्पलाइन नम्बर,उत्तराखण्ड सदन
5- 011-26875614 – हेल्पलाइन नम्बर,उत्तराखण्ड सदन

उत्तराखण्ड के नागरिक जो विभिन्न कार्यों यथा:- शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु यूक्रेन में निवासरत है, उनके परिजनों से अनुरोध है कि वह जरा भी भयभीत न हो, व भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दे। सूचनाओं को प्रदान करने अथवा अन्य किसी भी सहायता हेतु उपरोक्त में से किसी भी नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।उत्तराखंड पुलिस आपके अपनों की सुरक्षा के लिये सदैव प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button