
देहरादून।
उत्तराखंड में इन दिनों कोहरा और सर्दी बढ़ती जा रही है।लगातार लुढ़कते पारे से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके चलते राज्य में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गयी हैं। अब स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस सम्बंध में शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने सभी शासकीय और अशासकीय,पब्लिक स्कूलों में शीतकाल अवकाश 15 जनवरी तक किये जाने के आदेश जारी किए हैं।