उत्तराखंड

श्री बदरीनाथ धाम कपाटोत्सव 2025: गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा का शुभारंभ, भक्तों की उमड़ी श्रद्धा

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर परंपरागत गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का शुभारंभ श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में हुआ। इस विशेष कलश यात्रा में भगवान बदरीविशाल के महाभिषेक में प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल को लेकर एक चांदी के घड़े में यात्रा की जा रही है, जिसे ‘गाडू घड़ा’ कहा जाता है।

तेलकलश यात्रा का शुभारंभ मंगलवार 22 अप्रैल को राजदरबार नरेंद्रनगर से हुआ, जहाँ सांसद एवं राजपरिवार की सदस्य रानी माला राज्य लक्ष्मी शाह सहित अनेक सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक पीतवस्त्र धारण कर ओखली में तिल कूटकर हाथों से तेल निकालकर कलश में भरा। इसके पश्चात शाम को यह यात्रा श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की चेला चेतराम धर्मशाला, रेल्वे रोड ऋषिकेश पहुंची, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गाडू घड़ा के दर्शन किए।

आज 23 अप्रैल को सुबह से ही तेलकलश गाडू घड़ा के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। शाम तक ढाई हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, साथ ही भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भी वितरित किया गया। दोपहर साढ़े तीन बजे पूजा-अर्चना और भोग के बाद गाडू घड़ा यात्रा श्री शत्रुघ्न मंदिर, मुनिकीरेती के लिए प्रस्थान कर गई।

डॉ. हरीश गौड़, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी कि गाडू घड़ा यात्रा विभिन्न धार्मिक स्थलों से होकर 3 मई की शाम को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। इस यात्रा में शामिल पड़ावों में श्रीनगर (गढ़वाल), श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर, श्री गरूड़ मंदिर पाखी, श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ, श्री योग ध्यान बदरी पांडुकेश्वर प्रमुख हैं।

आज गाडूघड़ा तेल कलश के दर्शन को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के परम शिष्य दंडी स्वामी मुकुंदानंद महाराज सहित उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार गैरोला,बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल,धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली,वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने ऋषिकेश पहुंच कर गाडू घड़ा के दर्शन किये।

श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, महामंत्री भगवती प्रसाद डिमरी,पूर्व अध्यक्ष विनोद डिमरी, संजय डिमरी, हरीश डिमरी,डा. अनूप डिमरी, शैलेन्द्र डिमरी, दिवाकर डिमरी तेलकलश यात्रा के साथ चल‌ रहे है
इस अवसर पर बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़,गुलशन तलवार, प्रेमकिशोर नौटियाल, विनोद अग्रवाल पवन गोयल,राजेश अग्रवाल, चंडी प्रसाद थपलियाल,सुरेश डिमरी, विपुल डिमरी, मंदिर समिति पूर्व सदस्य हरीश डिमरी, सरोज डिमरी, प्रबंधक विशाल पंवार, प्रबंधक सोबन सिंह रावत, दीपेन्द्र रावत, कुलदीप नेगी, स्वास्तिक नौटियाल,वेद किशोर नौटियाल, सरपंच विजय राम डिमरी , शिवप्रसाद डिमरी,भोलादत्त डिमरी, सुभाष डिमरी, गौरव डिमरी, रामचंद्र बिष्ट, मनोज रावत,‌रश्मि बमोला अन्नपूर्णा, दलबीर रमोला, दीपक कुमार, राजे- राजू गोडियाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

इस यात्रा का समापन 4 मई को होगा जब प्रातः 6 बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। उसी दिन श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ से रावल जी, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, तथा योगबदरी पांडुकेश्वर से श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी भी श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे।

तेलकलश यात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिभाव और उल्लास का माहौल है। गाडू घड़ा की यह परंपरा सदियों पुरानी धार्मिक आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, जो हर वर्ष बदरीनाथ धाम यात्रा की आधिकारिक शुरुआत का प्रतीक बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button