उत्तराखंडCrime

क्लेमेंटटाउन के पास सुभाष नगर पीजी में रही छात्रा के साथ कुक की शर्मनाक हरकत

देहरादून।
क्लेमेनटाउन एरिया में सुभाष नगर के एक पीजी में रहने वाली झारखंड की छात्रा के साथ वहां के कुक ने अश्लील हरकत और बलात्कार का प्रयास किया। झारखंड के रांची निवासी एडवोकेट की बेटी देहरादून में पिछले 6 वर्ष से पीजी में रहकर पढ़ाई कर रही है। सुभाषनगर के क जिस मकान में वह पीजी में रहती है, उस पीजी मे उत्तम सिंह कुक का कार्य करता है, अक्सर वह लड़की के साथ अश्लील हरकतें करता था, पहले भी लड़की ने उसे गरीब आदमी समझकर माफी मांगने पर माफ कर दिया। 26 फरवरी 22 को दोपहर में फिर वह अश्लील हरकतें करने लगा, बलात्कार करने की कोशिश की खींच कर कमरे के अन्दर लेकर जाने की कोशिश की और जब छात्रा ने अपने आप को बचाने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की। जब आवाज सुनकर और लोग आए तो उत्तम सिंह ने कहा कि अगर तुमने यह बात किसी और को बताई तो तुम्हें जान से मार दूंगा। छात्र ने बमुश्किल अपनी इज्जत बचाई।उत्तम सिंह उर्फ्फ उदलीलाल निवासी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के खिलाफ क्लिमेंट टाउन थाने में एफ आई आर दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button