
चमोली : गौचर में गुरुवार को एक दुखद घटना में एक बुजुर्ग महिला ने रानो मोटर पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने जब महिला को पुल पर देखा तो उन्होंने उसे रोकने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्यवश जब तक वे वहां पहुंच पाते, महिला ने नदी में कूदने का कदम उठा लिया था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू की।(Gauchar)
सूत्रों के अनुसार, इस बुजुर्ग महिला की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी। परिवारजनों के मुताबिक वह अक्सर घर से बिना बताए चली जाती थी, जिससे परिवार को चिंता रहती थी। एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार खोज अभियान में जुटी हुई है और नदी के किनारे-किनारे महिला का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
हालांकि, अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों और ऐसे मरीजों की देखभाल की आवश्यकता पर ध्यान दिलाती है। अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही महिला का पता लग जाएगा।