INDIA

अमित शाह का सभी राज्यों को निर्देश – “पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर जल्द करें देश से वापसी सुनिश्चित”

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। हमले में 26 लोगों की मौत के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क कर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकारें अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उन्हें शीघ्र उनके देश वापस भेजने की कार्रवाई करें।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को अमित शाह ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को निर्धारित समय सीमा के बाद भारत में रहने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो पाकिस्तानी नागरिक भारत में शॉर्ट टर्म वीजा या अन्य वीजा पर रह रहे हैं, उनकी जांच-पड़ताल कर देश छोड़ने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए।

पृष्ठभूमि: पहलगाम आतंकी हमला

मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में कुल 26 लोग मारे गए, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे। आतंकवादी पास की पहाड़ियों से नीचे उतरकर सीधे पर्यटकों को निशाना बना रहे थे। यह इलाका अपनी हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर है।

वीजा रद्द, एनएचआरसी की कड़ी प्रतिक्रिया

हमले के बाद भारत सरकार ने 27 अप्रैल से जारी किए गए सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने की घोषणा की थी। साथ ही, पाकिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी गई है।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी इस आतंकी हमले की तीखी निंदा की है और सरकार के द्वारा उठाए गए सुरक्षा कदमों को समर्थन दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button