प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा-घाटी रेल सेवा का करेंगे उद्घाटन, कश्मीर तक रेल संपर्क का सपना होगा साकार

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 19 अप्रैल को कटरा से घाटी तक चलने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ऐतिहासिक पल के साथ ही कश्मीर तक सीधी रेल सेवा का 70 साल पुराना सपना साकार हो जाएगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह नई रेल सेवा जम्मू-कश्मीर के विकास को नई गति देगी और यात्रियों के लिए सुविधाजनक परिवहन का एक नया विकल्प बनेगी। कटरा से श्रीनगर तक की यात्रा अब पहले से अधिक सुगम और तेज होगी।
यह रेलवे लाइन विश्व की सबसे ऊंची रेलवे ब्रिज, चिनाब ब्रिज को पार करेगी। ईससे देश के बाकी हिस्सों से कश्मीर तक सीधा रेल कनेक्टिविटी स्थापित होगी। रेल सेवा शुरू होने से पर्यटन और व्यापार को भी नया बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के इस उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। यह रेल परियोजना “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।