तेलंगाना एसएलबीसी सुरंग हादसा: 31 दिन बाद इंजीनियर मनोज कुमार का शव बरामद, परिजनों में शोक

तेलंगाना में एसएलबीसी सुरंग हादसे में फंसे उत्तर प्रदेश के इंजीनियर मनोज कुमार का शव 31 दिन बाद रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया। बुधवार को उनका शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इस मृत्यु दुर्घटना में बरामद शवों की संख्या दो हो गई है, जबकि अब भी छह कर्मचारी मलबे में फंसे हुए हैं।
परिवार में शोक की लहर
बुधवार को जैसे ही मनोज कुमार का शव उनके पैतृक गांव (मटुकरी, उन्नाव) पहुंचा, घर में मातम छा गया। मां जमुना देवी, पत्नी स्वर्णलता, बेटा आदर्श, बेटी अनन्या और अन्य परिजन बिलख पड़े। पूरे गांव में शोक का माहौल है और लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
हादसे का पूरा घटनाक्रम
यह हादसा 22 फरवरी को तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में हुआ था, जब सुरंग धंसने से आठ लोग मलबे में दब गए थे। अब तक गुरप्रीत सिंह (पंजाब) और मनोज कुमार (यूपी) के शव बरामद किए गए हैं, जबकि अन्य छह लोग अब भी लापता हैं।
तेलंगाना सरकार की सहायता
तेलंगाना सरकार ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक मलबे में फंसे लोगों की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।