देहरादून

देहरादून: मोटरसाइकिल चोरी करते तीन हरियाणवी युवक गिरफ्तार, स्थानीय लोगों ने दबोचा

देहरादून : रायवाला थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। 16 अगस्त की रात को वैदिक नगर प्रथम, ग्राम प्रतीतनगर निवासी सुमित पुत्र बाबू राम की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर UK14H-8694) को चोरी करने की कोशिश कर रहे तीनों अभियुक्तों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया था। पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय लोगों की मदद से अभियुक्तों को काबू में कर थाने में सुपुर्द कर दिया।

गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए थे। इनमें पहला अभियुक्त रोबिन सहरावत (25 वर्ष) पुत्र सुभाष सहरावत सोनीपत जिले के जागसी गांव का निवासी है, दूसरा मोहित गणगस (27 वर्ष) पुत्र जय भगवान रोहतक जिले के समर गोपालपुर गांव का रहने वाला है, जबकि तीसरा अभियुक्त हैप्पी शर्मा (31 वर्ष) पुत्र हंसराज शर्मा कैथल जिले के तितियाना गांव का निवासी है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 142/25 धारा 303(2), 317(2) और 3(5) BNS के तहत पंजीकृत किया है। चोरी होने से बची काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि स्थानीय लोगों की सजगता से अपराधियों को पकड़ा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button