पिटकुल मुख्यालय में गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि व कार्यक्रम आयोजित

गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2025 को पिटकुल मुख्यालय, विद्युत भवन में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महापुरुषों के चित्रों का अनावरण और माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद पुष्पांजलि अर्पित की गई और रामधुन का सामूहिक गायन हुआ। प्रबंध निदेशक के साथ मुख्यालय के सभी कार्मिकों ने भी श्रद्धांजलि दी और रामधुन में सम्मिलित हुए।
प्रबंध निदेशक ने इस अवसर पर पिटकुल परिवार को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गांधी और शास्त्री के जीवन मूल्यों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए सभी कार्मिकों से सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने, कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि “श्रेष्ठ आचरण ही श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित देशों की ओर बढ़ रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड और पिटकुल निरंतर प्रगति कर रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष आनंद बर्द्धन और प्रमुख सचिव-ऊर्जा डॉ. आर. मीनाक्षी सुन्दरम के मार्गदर्शन में पिटकुल ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। पिछले वर्ष 11 करोड़ रुपये लाभांश देने के बाद इस वर्ष 12.5 करोड़ रुपये का लाभांश उत्तराखंड शासन को दिया जाएगा।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिटकुल ने 82.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (कर पूर्व 121.15 करोड़) अर्जित किया। निदेशक मंडल और एजीएम की स्वीकृति के बाद नियमित कार्मिकों और पूर्णकालिक निदेशकों (878) को KPI आधारित 20,457 से 40,913 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि और 552 संविदा कर्मियों को 10,000 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
प्रबंध निदेशक ने सभी कार्मिकों को बधाई देते हुए टीम भावना से आगे भी उत्कृष्ट कार्य करने और पिटकुल को देश ही नहीं बल्कि विश्व की अग्रणी पारेषण इकाई बनाने का आह्वान किया।
मंच संचालन अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया। इस अवसर पर पिटकुल के कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और संविदा कर्मी उपस्थित रहे।