उत्तराखंडदेहरादून

UTTARAKHAND MONSOON SESSION : 19 से 22 अगस्त तक गैरसैंण में होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र

UTTARAKHAND MONSOON SESSION  : गैरसैंण। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आयोजित किया जाएगा। सत्र की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी से मुलाकात कर सत्र की तैयारियों पर चर्चा की।

संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई सुबोध उनियाल को
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को संसदीय कार्य मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद यह पद खाली था। अब सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से संबंधित सभी विधायी और संसदीय प्रश्नों के उत्तर देने तथा अन्य आवश्यक कार्यों की जिम्मेदारी सुबोध उनियाल संभालेंगे।

545 सवाल पहुंचे विधानसभा में
विधानसभा सचिवालय को अब तक प्रदेशभर के विधायकों से लगभग 545 सवाल प्राप्त हुए हैं। माना जा रहा है कि हाल ही में उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा समेत आपदा प्रबंधन, पुनर्वास और पुनर्स्थापना जैसे विषय इस बार सत्र में मुख्य एजेंडे पर रहेंगे।

डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रविवार को भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर और आसपास का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सत्र के सुचारु संचालन के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी दी गई है और विशेष समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा को लेकर पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और बैरिकेडिंग भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button