Uncategorized

YouTube का CEO बदला, भारतीय मूल के नील मोहन बने नए CEO

YouTube’s CEO changed, Neil Mohan of Indian origin became the new CEO

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के लीडरशिप में बड़ा बदलाव हुआ है। यूट्यूब की सीईओ Susan Wojcicki ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। भारतीय मूल के नील मोहन Susan Wojcicki का स्थान लेंगे। नील मोहन अभी यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं। Susan Wojcicki ने एक पत्र लिखकर अपने इस्तीफे का ऐलान किया है।

दरअसल भारतीय-अमेरिकी मूल के नील मोहन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के नए सीईओ बनाए गए हैं। हाल ही में यूट्यूब के सीईओ पद से सुसान वोजिकी (Susan Wojcicki) ने अपना इस्तीफा दे दिया था। नील मोहन अब उनकी जगह लेने वाले हैं। नील मोहन अभी तक यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर थे। वे लंबे समय से सुसान वोजिकी के सहयोगी भी रहे हैं। नील मोहन के अलावा कई भारतीय मूल के सीईओ बड़ी कंपनियों में काबिज हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई जैसे कई नाम इसमें शामिल हैं। यह सभी कंपनियां यूएस बेस हैं।

उन्होंने कहा है कि वे अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने जा रही है। वे अपनी फैमिली, हेल्थ और पर्सनल प्रोजेक्ट को लेकर नया काम शुरू करेंगी। पिछले नौ साल से अल्फाबेट के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब में लीड रोल पर काम कर रही थी।

बता दें कि सुसान वोजिकी यूट्यूब की पैरेंट कंपनी गूगल के साथ शुरुआती दिनों से जुड़ी हुई हैं। ये तब की बात है जब गूगल के दो संस्थापक कैलिफोर्निया के एक गैरेज में सर्च इंजन बनाने के लिए काम कर रहे थे। बाद में वो गूगल की 16वीं स्टाफ बनी थीं और वे कंपनी में 25 सालों से जुड़ी हुई हैं।

नील मोहन को बधाई देते हुए सुसान वोजिकी ने कहा कि हम शॉर्ट्स, स्ट्रीमिंग और सब्सक्रिप्शन में जो कर रहे हैं वो शानदार है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वादों के साथ, YouTube के सबसे रोमांचक अवसर आगे हैं, और नील हमारा नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button