एमडीडीए में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने किया ध्वजारोहण

देहरादून: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के कार्यालय परिसर में आज सुबह 9 बजे 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भावभीना समारोह आयोजित किया गया। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने तिरंगा फहराकर इस गरिमामय कार्यक्रम की शुरुआत की।
ध्वजारोहण के साथ ही पूरा परिसर देशभक्ति के जोश से भर उठा और “वन्दे मातरम्” के नारों की गूंज से माहौल देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत हो गया। इस अवसर पर एमडीडीए के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान उपाध्यक्ष तिवारी ने एक प्रेरणादायक संबोधन दिया जिसमें उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता दिवस केवल जश्न मनाने का दिन नहीं है, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। हमारे स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धाओं के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम अपने-अपने दायित्वों को ईमानदारी, निष्ठा और पूरी लगन से निभाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि एमडीडीए का दृढ़ संकल्प है कि संस्था पारदर्शिता, नियमों के सख्त पालन और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए देहरादून और मसूरी के सुनियोजित विकास के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं जिन्होंने उपस्थित लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और भी गहरा कर दिया। स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समारोह के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे देश की प्रगति और विकास में अपना पूरा योगदान देंगे तथा राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए मिलजुलकर कार्य करेंगे। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और आपसी सौहार्द्र के वातावरण में हुआ।