
दिल्ली।
आगामी 16 अप्रैल को रुद्रा इवेन्ट्स द्वारा होटल पाम ग्रैंड नारायणा नई दिल्ली में कार्यक्रम मीट एंड ग्रीट का आयोजन किया जा रहा है। इसके आयोजक रुद्रा इवेन्ट्स के डायरेक्टर व फाउंडर अंजली और गौरव शर्मा ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य मीडिया के द्वारा सनातन धर्म का प्रचार व युवओं समाज एवं सरकार को संदेश देना है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय हिन्दू महा सभा से बाबा नंद किशोर मिश्रा,हनुमान दल से रोहित सिंह और अनिता तंवर ,राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना से धर्म गुरु एस रावत, ज्योतिषाचार्य राखी, तंत्र विशेषज्ञ गणेश दूबे , विश्व हिंदू परिषद से रेखा अरोड़ा और भजन सम्राट-सुरेन्द्र बुधि राजा उपस्थित रहे ।