Dehradun:”ऋण बीमा धोखाधड़ी: डीएम ने सीएसएल बैंक शाखा सील की, खाते फ्रीज कर संपत्ति कुर्क”

Dehradun: जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा ऋण बीमा धोखाधड़ी मामले में सीएसएल बैंक पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पति की आकस्मिक मृत्यु के बाद चार नन्ही बालिकाओं की विधवा मां प्रिया को परेशान कर रहे बैंक की शाखा को प्रशासन ने सील कर दिया और उसकी चल संपत्ति कुर्क कर ली है।
प्रिया ने डीएम से गुहार लगाई थी कि पति के जीवनकाल में लिए गए 6.50 लाख रुपये के ऋण का बीमा होने के बावजूद बैंक न तो बीमा क्लेम दे रहा है, न ही घर के कागजात लौटा रहा है। डीएम के आदेश पर बैंक प्रबंधक पर 7.15 लाख रुपये की वसूली आरसी काटी गई, लेकिन समय सीमा में बैंक ने अनुपालन नहीं किया।
इस पर प्रशासन ने बैंक के खाते फ्रीज करते हुए शाखा को नीलामी की प्रक्रिया के लिए सील कर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनमानस के साथ धोखाधड़ी करने वाले निजी बैंक और वित्तीय कंपनियों पर कड़ा रुख अपनाया जा रहा है। इस कार्रवाई से जनमानस में संतोष की लहर है, जबकि निजी बैंकों में प्रशासनिक सख्ती का खौफ बढ़ा है।