पटना के बड़े निजी अस्पताल में घुसकर पैरोल पर भर्ती मरीज की गोली मारकर हत्या, बक्सर निवासी था मृतक

बिहार: पटना के राजा बाजार स्थित बिहार के एक प्रमुख निजी अस्पताल पारस हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए हथियारबंद अपराधियों ने इलाज करा रहे एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बक्सर निवासी चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो पूर्व में हत्या के एक मामले में बेऊर जेल में बंद था और हाल ही में गंभीर बीमारी के चलते पैरोल पर बाहर आकर अस्पताल में भर्ती हुआ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब चार अज्ञात अपराधी हथियारों से लैस होकर अस्पताल के सेकंड फ्लोर पर दाखिल हुए और सीधा चंदन मिश्रा के बेड तक पहुंचकर उस पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चला दीं। हमले के तुरंत बाद चंदन मिश्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह में इस तरह की आपराधिक घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अस्पताल की सुरक्षा और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे आपसी रंजिश या गैंगवार की आशंका जताई जा रही है।
इस सनसनीखेज वारदात ने अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।