देहरादून: अवैध निर्माणों पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की कड़ी कार्रवाई

देहरादून:मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने बुधवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून और ऋषिकेश में कई स्थानों पर नियमों के विपरीत हो रहे निर्माण कार्यों को सील किया है।

संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में सिमला बाईपास रोड के निकट झिवारेडी में विरेश जैन द्वारा लगभग 5 से 6 बीघा भूमि पर बनाए गए अवैध वेयरहाउस को सील कर दिया गया। इसके साथ ही हरिद्वार रोड, ऋषिकेश के पुरानी चुंगी के पास पवन कुमार के अवैध व्यावसायिक निर्माण और सैयद मोहल्ला, देहरादून में मुकेश के अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की गई।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मास्टर प्लान के विपरीत किए गए निर्माणों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि निर्माण कार्य से पूर्व प्राधिकरण से आवश्यक स्वीकृति अवश्य लें ताकि भविष्य में किसी भी असुविधा से बचा जा सके।