
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में भर्ती परीक्षाओं को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में भर्ती परीक्षाएं निरंतर जारी रहेंगी और इसके माध्यम से योग्य और प्रतिभाशाली युवाओं को सरकारी सेवा में अवसर प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने यह बात दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही, जहाँ उन्होंने हाल ही में चयनित अधिकारियों और अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से की जा रही है, ताकि युवाओं का करियर सही दिशा में आगे बढ़ सके।
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को तत्काल हटाया नहीं जाएगा और शिक्षा विभाग में अन्य नई नियुक्तियां भी जल्द की जाएंगी। इससे सुनिश्चित होगा कि शिक्षक वर्ग की कमी दूर हो और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
वहीं, विधायक चमोली ने सुझाव दिया कि गृह मंडल में विशेष नियुक्तियों की व्यवस्था की जाए। उनका कहना था कि इससे शिक्षकों का पलायन रोका जा सकेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहेगी।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे सरकारी नौकरी की तैयारियों में निरंतर लगे रहें और राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती परीक्षाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाएगी।