उत्तराखंड

पहली बार एक साथ देवभूमि इनसाइडर के मंच पर साथ आई 100 प्रतिष्ठित महिलाएं

पहली बार एक साथ देवभूमि इनसाइडर के मंच पर साथ आई 100 प्रतिष्ठित महिलाएं

100 पावरफुल वीमेन समिट का आयोजन, महिलाओं से जुड़े सार्थक पहलुओं पर चर्चा

देवभूमि इनसाइडर द्वारा शुक्रवार 16 दिसंबर को 100 पावरफुल वीमेन समिट 2022 आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड की 100 उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया. ये समिट देहरादून शहर के होटल G.M.S GRAND में आयोजित किया गया. देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों से आयीं इन महिलाओं ने सार्थक पहलुओं पर चर्चा की। साथ ही अपने और महिलाओं से जुड़े कई विषयों पर भी चर्चा हुई. समारोह का शुभारंभ देहरादून कैंट क्षेत्र से विधायक सविता कपूर द्वारा किया गया. साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी शामिल हुई. समिट में कुंवर जपिंदर ने बतौर प्रतिष्ठित अतिथि भरपूर योगदान किया। विभिन्न विघालयों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा लोक गायिका स्वर कोकिला मीना राणा और संगीता ढौंडियाल ने अपनी मखमली आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम की समारोह में 2 भागों में पैनल डिस्कशन रखा गया जिसमें वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे. वक्ताओं में विधायक सविता कपूर और महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के साथ साथ राज्य महिला आयोग की सचिव रामिंद्री मंडरवाल, अनुकृति गुसाईं, नेहा जोशी, दिव्या रावत, रेनू डी सिंह, सोनिया शर्मा रहीं. साथ ही दूसरे पैनल डिस्कशन में आरजे देवांगना, गुंजन बाला, दिलराजप्रीत कौर, नलिनी गुसाईं, रजनी सिन्हा, खुशी गेहतयारी शामिल हुईं. सभी वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की गई. कार्यक्रम में पहुंची सभी 100 महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button