
देहरादून, 3 नवम्बर 2025 | मीडिया सेल, देहरादून प्रेमनगर क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस जांच में मृतक की नाक से खून आने की बात सामने आई है, जबकि शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट नहीं पाई गई। पुलिस ने घटना से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।
पुलिस के अनुसार, आज प्रेमनगर स्थित मोहनपुर पावर हाउस से आगे स्मिथनगर की ओर सड़क पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रेमनगर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अरुण कुमार उर्फ डीके, निवासी पहाड़गंज दिल्ली (हाल निवासी स्मिथनगर, प्रेमनगर) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अरुण कई वर्षों से देहरादून में रह रहा था।
आसपास के लोगों के मुताबिक, मृतक का किसी व्यक्ति से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया, जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया। मृतक की नाक से खून निकलना पाया गया, परंतु शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट नहीं थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक के खिलाफ वर्ष 2022 में थाना प्रेमनगर में हत्या के प्रयास (धारा 307 IPC) का मुकदमा दर्ज था, जिसमें वह दो माह पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था।
पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक के साथ उसकी पुरानी रंजिश थी और आज नाई की दुकान के पास दोनों के बीच फिर झगड़ा हो गया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति के शरीर पर ब्लेड से कई जगह चोटें पाई गईं और उसके कपड़ों पर खून के निशान भी मिले हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को कोरोनेशन अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना की जांच जारी है।