ठाणे में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराया ट्रक, चालक और सहायक की मौत
महाराष्ट्र :ठाणे में मंगलवार आधी रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। नवी मुंबई से गुजरात जा रहा एक ट्रक जब पाटलीपाड़ा पुल से गुजर रहा था, तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।
ट्रक पुल के डिवाइडर से टकराने के बाद एक स्ट्रीट लाइट के खंभे से जा भिड़ा, जिससे ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। क्रेन की मदद से केबिन में फंसे चालक और सहायक को बाहर निकालने में लगभग 45 मिनट का समय लगा। दोनों को तुरंत ठाणे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान 42 वर्षीय ट्रक चालक विनोद और 25 वर्षीय सहायक रहीम पठान के रूप में हुई है, दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना का असल कारण क्या रहा।