देहरादून
बुधवार को न्यूज बुलेटिन की टीम पहुंची राजा रोड लक्ष्मीबाई जैन कॉलोनी में स्थित मंजू जैन के यहां जहां वह घर में रहकर ही राखियां बनाती है और घर का पालन पोषण करने मे अपने पति का हाथ बंटाती है यह कार्य करते हुए इन्हें तीन वर्ष पूरे हो चुके है उनके पास पंद्रह रुपये की दो राखियों से लेकर दो सौ रुपये की राखियों तक का माल है इनके यहां मार्केट के मुक़ाबले बहुत कम सस्ती दरों में राखियां उपलब्ध है सस्ती दरें होने के बावजूद भी यह अपने ग्राहकों को छूट भी देती है कुछ ऐसे लोग भी है जो पैसे न होने की वजह से रक्षाबंधन नहीं माना पाते है तो उनके लिए उन्होंने राखी फ्री की हुई है।