
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पकड़ी गई यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों की पूछताछ में यह सामने आया है कि ज्योति ना सिर्फ पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) के संपर्क में थी, बल्कि उसने पाकिस्तानी दूतावास में तैनात अधिकारी दानिश से की गई बातचीत भी डिलीट कर दी थी।
पिछले चार दिन से चल रही पूछताछ
ज्योति से लगातार चार दिन से इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), मिलिट्री इंटेलिजेंस, हरियाणा पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) और सिविल लाइन थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। शुरू में वह खुद को निर्दोष बता रही थी, लेकिन अब वह बयान बदल रही है और जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
फोन और लैपटॉप से डिलीट डेटा की जांच
सूत्रों के अनुसार, ज्योति ने पूछताछ के दौरान पाकिस्तानी अधिकारी दानिश से हुई चैट की बात से इनकार किया, जबकि एजेंसियों को यह जानकारी मिली है कि उसने दानिश के साथ दो बार की गई बातचीत डिलीट की थी। अब उसके दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है, जहां से क्लाउड डेटा रिकवर कर और अधिक सुराग जुटाए जाएंगे।
भारत-पाक विवाद के बीच भी संपर्क में थी ज्योति
मिलिट्री इंटेलिजेंस की छह घंटे लंबी पूछताछ में सामने आया कि ज्योति इस साल जनवरी में पहलगाम हमले के समय भी PIO के संपर्क में थी। मार्च में उसने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से बातचीत की थी।
वीजा अवधि बढ़वाने में भी दानिश की भूमिका
ज्योति की अप्रैल 2024 की पाकिस्तान यात्रा भी जांच के घेरे में है। वह 17 अप्रैल को पाकिस्तान गई थी और 25 मई को लौटी थी, जबकि उसका वीजा सीमित समय के लिए था। जांच में सामने आया है कि उसकी वीजा अवधि पाकिस्तानी अधिकारी दानिश ने बढ़वाई थी।
हरकीरत सिंह के जरिए हुआ था संपर्क
पूछताछ में ज्योति ने यह भी स्वीकार किया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरकीरत सिंह के जरिए उसकी मुलाकात दानिश से हुई थी, और फिर दानिश ने उसे PIO से संपर्क कराया।
संवेदनशील इलाकों में की शूटिंग
ज्योति की पाकिस्तान यात्राओं के दौरान वह कई संवेदनशील और प्रतिबंधित इलाकों में गई, जिनमें पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा, चीन सीमा, राजस्थान बॉर्डर और कश्मीर जैसे क्षेत्र शामिल हैं। वहां उसने वीडियो बनाए, जिन्हें लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
हरियाणा सरकार की सख्ती, देशविरोधी कंटेंट पर कार्रवाई
ज्योति की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी यूट्यूब चैनल बंद किए जाएं जो देशविरोधी गतिविधियों से जुड़े हैं या पाकिस्तान से संबंधित प्रचार कर रहे हैं। इसके साथ ही यूट्यूबरों के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) भी तैयार की जा रही है।
विदेशी फंडिंग की भी जांच
पुलिस को ज्योति के कई बैंक खातों की जानकारी मिली है जिनमें विदेशी मुद्रा में लेन-देन हुआ है। हालांकि, इन खातों में मौजूद राशि की जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
जांच एजेंसियां इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही हैं और उम्मीद की जा रही है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट और डेटा रिकवरी के बाद कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।