देहरादूनस्वास्थ्य

मिशन निदेशक ने राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (SMHI), सेलाकुई का दौरा कर राज्य टेली-मानस सेल की प्रगति की समीक्षा की

देहरादून :  मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की मिशन निदेशक श्रीमती स्वाति एस. भदौरिया द्वारा राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई का दौरा किया गया। यह दौरा राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ((टेली-मानस)) के अंतर्गत राज्य टेली-मानस सेल की प्रगति की समीक्षा हेतु किया गया।

मिशन निदेशक ने संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर टेली-मानस कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली और उसकी गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा,
“मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को जनसामान्य तक सुलभ और सहज बनाने की दिशा में टेली-मानस एक महत्वपूर्ण क्रांतिकारी पहल है। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी गुणवत्तापूर्ण मानसिक परामर्श प्रदान करने में सक्षम है।”

इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी, संवेदनशील और जन उपयोगी बनाने के लिए समर्पण भाव से कार्य किया जाए।

टेली-मानस कार्यक्रम के अंतर्गत SMHI, सेलाकुई में मानसिक तनाव एवं मनोवैज्ञानिक विकारों से ग्रसित रोगियों को घर बैठे परामर्श एवं काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए टेली-मानस हेल्पलाइन सेटअप SMHI में स्थापित किया गया है, जहाँ से प्रशिक्षित परामर्शदाता 24×7 निःशुल्क सेवा प्रदान करते हैं। इस सेवा के माध्यम से कॉल करने वालों की पूर्ण गोपनीयता सुनिश्चित की जाती है।

टेली-मानस न केवल परामर्श एवं मनोचिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है, बल्कि आवश्यकता अनुसार रेफरल सेवाएं भी उपलब्ध कराता है।बैठक के उपरांत मिशन निदेशक ने टेस्ट कॉल कर हेल्पलाइन प्रणाली की कार्यप्रणाली की जमीनी स्तर पर जांच भी की, ताकि सेवा के प्रभावी संचालन को सुनिश्चित किया जा सके।

इस समीक्षा बैठक में निम्न अधिकारीगण उपस्थित/वर्चुअल रूप से सम्मिलित हुए:

  • डॉ. फरीदुज्ज़फर – राज्य नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम
  • डॉ. प्रताप सिंह – CMS, सेलाकुई
  • डॉ. एस.डी. बर्मन – संयुक्त निदेशक, SMHA

  • डॉ. विनय शर्मा, डॉ. रोहित, डॉ. विक्रम रावत – AIIMS, ऋषिकेश
  • डॉ. मधुरी, झुमुर – NIMHANS एवं IIIT बेंगलुरु से वर्चुअल माध्यम से

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button