उत्तराखंडराजनीति

उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसो•(रजि○) संगठन के दस वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ

उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसो•(रजि○) संगठन के दस वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने के उपलक्ष्य मे रविवार को सुबह हिन्दू नेशनल स्कूल, लक्ष्मण चौक,देहरादून मे स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप उत्तराखण्ड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व देहरादून की विधायक श्रीमती सविता कपूर जी उपस्थिति रही I
उत्तराखण्ड स्कूल वैन ऐसों के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक सचिन गुप्ता ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व संगठन स्कूल वैन वाहन चालकों के हित के लिए संगठन का गठन किया गया था I स्कूल वैन को उत्तराखण्ड सरकार से स्कूल कैब की मान्यता दिलाने के लिए संगठन के बैनर तले एक लंबा संघर्ष चला,जिसका परिणाम यह मिला कि आज स्कूल वैन को स्कूल कैब की मान्यता मिल चुकी है व हजारो युवा इस रोजगार से जुड़कर अपना परिवार चला रहे है I शुरुआत में मात्र 40 वैन चालक संघठन से जुड़े थे और वर्तमान मे 1135 स्कूल वैन चालकों का संगठन के पास registration है। सचिन गुप्ता ने बताया कि स्कूल के बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता रहती है जिसके लिए संगठन ने अपने कठोर नियम बनाए हुए है
उत्तराखण्ड स्कूल वैन ऐसों• ने देहरादून शहर के सौंदर्यीकरण/स्मार्ट सिटी बनाए जाने पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल शाल व प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, lions MJF पंकज bijalwan,भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, गगन ढींगरा,मुकेश कश्यप,पवन पासवान,विपिन जोशी, सन्नी कुमार,जतिन अरोरा,पवन मेहंदीरत्त,मुकेश कुमार, सुमित कश्यप, विमल कुमार, त्रिलोक सिंह, रमेश रावत, कुलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button