देहरादून
फैशन और लाइफस्टाइल का अनूठा संगम देखने को मिला जब डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तुत सिनमिट कम्युनिकेशन्स के देहरादून फैशन वीक एंड लाइफस्टाइल शो के दूसरे दिन डॉ. संजना जॉन के मॉडल्स ने ढोल दमाऊ की धुन के साथ शानदार रैंप वॉक किया। इस शो की शोभा बढ़ाने के लिए इंडियन फिल्म और टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्रियाँ लता सभरवाल ने शो स्टॉपर के रूप में अपने जलवे बिखेरे। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार स्वागत किया।
इस फैशन शो की थीम सिर्फ फैशन तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके माध्यम से कई महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी दिए गए। अभिषेक वशिष्ठ का “वृक्ष कलेक्शन” विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करने वाला रहा, जिसमें उत्तराखंड में हो रही पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया गया। वहीं डॉ. संजना जॉन के मॉडल्स ने जल संरक्षण के संदेश के साथ रैंप वॉक किया, जिसने पर्यावरण के प्रति जागरूकता को प्रमुखता से उजागर किया। एनआएडी रुड़की की ओर से लड़कियों पर हो रहे अत्याचार और उनकी स्वतंत्रता को उजागर किया गया लता सभरवाल ने डिजाइनर स्नेहा राजपूत की शो स्टॉपर बनकर रैंप वॉक की तो वही हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
शो में देहरादून के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, बैंगलोर आदि शहरों के प्रसिद्ध डिजाइनर्स ने भाग लिया। बांस की आकर्षक ड्रेसेज़ के साथ असम के हैदर अली का बम्बू कलेक्शन भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना।
रविवार को राजपुर रोड स्थित होटल हयात सेंट्रिक में शुरू हुए इस फैशन वीक में कुल 39 डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शंस प्रस्तुत किए, जिनमें से कई कलेक्शंस ने पर्यावरण और संस्कृति पर आधारित संदेश दिए। शो के आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि डॉ. संजना जॉन, जो पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार की डिजाइनर रह चुकी हैं, उनके कार्यों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रशंसा कर चुके है। उन्होंने यहां आकर उत्तराखंड के लिए कई कार्य भी करने की इच्छा व्यक्त की है।
फैशन शो के इस आयोजन में कोरियोग्राफर जैज, पुष्कर सोनी, शाहना हेनवी और फैशन शो डायरेक्टर अगेंद्र सिंह ने विशेष सहयोग दिया।
प्रमुख डिजाइनर्स:
अभिषेक वशिष्ठ
एनआईएफडी ग्लोबल रूड़की
स्नेहा राजपूत
अरविंद शर्मा और मंजू शर्मा
विपिन अग्रवाल और ममता मालिक
शेखर चौधरी
हैदर अली
सोनम शाह
नाजिम अली
मन शेखावत
कमर मिनाज़
डॉ. संजना जॉन
वात्सल्य बाय डॉ कपिल एंड शिवांगी किशोर