
देहरादून, 29 मई 2025। राजधानी के रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यधार रोड, भोगपुर में बुधवार को दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव होने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 09 आरोपियों को हिरासत में लेकर दोनों वाहनों को एम.वी. एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया है।
पुलिस कंट्रोल रूम को मिली सूचना के अनुसार, सूर्यधार रोड पर स्कॉर्पियो (UK07FW7383) और वरना कार (UK07DC2121) के बीच टक्कर हो गई थी। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने पत्थरबाजी की, वहीं दूसरे पक्ष के एक वाहन चालक ने एक व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
सूचना मिलते ही थाना रानीपोखरी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। जांच के बाद दोनों वाहन सीज किए गए और दोनों पक्षों से कुल 09 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
-
शिवम, पुत्र परमानंद शर्मा, सुभाष नगर, क्लेमेंट टाउन
-
ऋषि चौधरी, पुत्र जितेंद्र चौधरी, उपरोक्त
-
जस्सी सिंह, पुत्र तरसेम सिंह, चांदमारी, डोईवाला
-
आदर्श कुमार, पुत्र अनिल कुमार, चांदमारी, डोईवाला
-
सूर्यांश, पुत्र जितेंद्र सिंह, कुड़का वाला, डोईवाला
-
आदित्य पेटवाल, पुत्र इंद्रमणि पेटवाल, आशुतोष नगर, ऋषिकेश
-
अंगद गौड़, पुत्र सेशनाथ गौड़, तपोवन, मुनि की रेती, टिहरी
-
सोनू, पुत्र तेजेंदर सिंह, 14 बिगा, ऋषिकेश
-
ऋषि वर्मा, पुत्र अशोक, तपोवन, मुनि की रेती, टिहरी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग और मारपीट की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना रानीपोखरी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस द्वारा की गई सख्ती एक स्पष्ट संदेश है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।