
लक्सर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में देने के खिलाफ एमबीबीएस के छात्रों का विरोध जारी है। आज इस मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सड़कों पर उतरकर जोरदार हंगामा किया।
कांग्रेस कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज के बाहर एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस विधायक रवि बहादुर और युवा नेता सुमित्रा भुल्लर को गेट पर ही रोक दिया।
छात्र-छात्राएं लगातार पढ़ाई छोड़कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि विभाग का कहना है कि पीपीपी मोड में जाने से छात्रों की फीस में कोई वृद्धि नहीं होगी और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज के समान सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी। इसके बावजूद, छात्र इस निर्णय के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पीपीपी मोड से कॉलेज की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है और यह छात्रों के भविष्य के लिए खतरा बन सकता है। इस मुद्दे पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।