
देहरादून (चकराता)। उत्तराखंड के चकराता थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर गांव की युवती से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना नौ अप्रैल की है, जब शिक्षक ने युवती को बगीचे में काम के लिए बुलाया था। युवती के भाई के अनुसार, शिक्षक ने दोपहर में युवती को छांव में बैठने को कहा और उसी दौरान उसके साथ जबरदस्ती की। घटना के बाद शिक्षक ने युवती को डराया-धमकाया और परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी।
बता दें कि पीड़िता की जल्द ही सगाई होने वाली थी, लेकिन इस घटना से वह मानसिक रूप से टूट गई। 10 अप्रैल की रात को, समझौते के दबाव और डर के चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बाद में उसे देहरादून रेफर किया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
परिवार का कहना है कि घटना के बाद से पंचायत और गांव के कुछ लोग समझौता करने का दबाव बना रहे हैं और लगातार धमकियां दे रहे हैं।
सीओ विकासनगर बीएल शाह ने बताया कि मामले में कालसी थाने की महिला उपनिरीक्षक को जांच सौंपी गई है। युवती के चिकित्सकीय परीक्षण और बयान की प्रक्रिया सोमवार को पूरी की जाएगी।
इस शर्मनाक घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सुरक्षा और शिक्षकों के नैतिक आचरण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी है।