Crimeउत्तर प्रदेश

बस्ती में दिल दहला देने वाला कांड: पांच साल की मासूम से हैवानियत के बाद बेरहमी से हत्या, गांव में पसरा मातम

बस्ती (उत्तर प्रदेश) — उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को पांच साल की मासूम बच्ची को अगवा कर दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गईं। बच्ची के साथ हैवानियत करने के बाद उसे बेरहमी से मार डाला गया। मासूम का शव देर रात गांव के बाहर कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में बरामद हुआ। इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है और लोगों में भारी आक्रोश है।

घाघरा खरीदवाने निकली थी मासूम, लौटकर नहीं आई

जानकारी के अनुसार, मासूम बच्ची रविवार दोपहर अपने घर से दादी को ढूंढने निकली थी। गांव में रेडीमेड कपड़े बेचने एक फेरी वाला आया था। मोहल्ले के अन्य बच्चों की तरह मासूम ने भी अपने पिता से घाघरा दिलाने की जिद की। पिता ने उसे कहा कि दादी से पैसे मांग लाओ, तभी खरीद पाएंगे। मासूम खुशी-खुशी दादी को ढूंढने निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी।

रात तक चली तलाश, फिर झाड़ियों में मिला शव

जब शाम तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात आठ बजे तक कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने लालगंज थाने में सूचना दी। थानाध्यक्ष शशांक शेखर राय तुरंत टीम के साथ गांव पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। देर रात करीब 12 बजे बच्ची का शव गांव के बाहर स्थित कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में मिला। शव की हालत देख हर कोई स्तब्ध रह गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली हैवानियत की परतें

तीन डॉक्टरों की एक मेडिकल टीम द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में बच्ची के साथ बेहद क्रूरता की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के दोनों हाथ मरोड़कर तोड़े गए थे, सिर पर गंभीर चोट के निशान थे जिससे स्पष्ट होता है कि उसे जमीन पर पटक दिया गया था। इसके बाद रस्सी से गला घोंटकर उसकी जान ले ली गई। रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की आशंका भी जताई गई है, जिसके लिए नमूने सुरक्षित रखे गए हैं।

पीड़ित परिवार की हालत दयनीय

मासूम के पिता खुद किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका इलाज संत कबीरनगर के एक अस्पताल में चल रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। मां ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। मासूम की मौत ने इस पहले से ही संघर्षरत परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। पीड़ित माता-पिता बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे हैं — “उसने किसी का क्या बिगाड़ा था?”

पुलिस ने शुरू की जांच, 20 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अभिनंदन, एएसपी ओपी सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अब तक 20 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

इलाके में आक्रोश और मातम का माहौल

इस घटना के बाद पूरे गांव और आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है। लोग घटना की नृशंसता से स्तब्ध हैं और दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button