उत्तराखंडक्राइम

संदिग्ध परिस्थितियों में बंद मकान के अंदर मिला पति पत्नी का शव

देहरादून I 

शव मिलने से आसपास इलाके में सनसनी।।

बदबू आने पर आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को दी सूचना।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस।।

कमरे के अंदर फर्स पर पड़ा मिला पति पत्नी का शव।।

पति पत्नी के शव के पास से ही मिला उनका कुछ ही 4 दिन पहले जन्मा बच्चा ।।

पुलिस ने बच्चे को करवाया अस्पताल में भर्ती,बच्चे का चल रहा उपचार।।

3-4 दिन पहले मौत होने की आशंका परिजनों को दी सूचना।।

मृतक कासिफ 25 वर्षीय और अनम की थी 22 वर्ष उम्र।।

सहारनपुर के रहने वाले कासिफ की अनम थी दूसरी पत्नी।।

पुलिस कमरे से जुटा रही फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य।।

किराए पर JCB चलाता था मृतक कासिफ।।

पुलिस के मुताबिक कासिफ की दूसरी शादी से परिवार वाले थे नाराज।।

पिछले 3-4 महीने पहले ही कासिफ ने टर्नर रोड पर किराए पर लिया था मकान।।

एसपी देहात कमलेश उपाधयाय सहित स्थानीय पुलिस मौके पर।।

क्लेमेंटाऊन थाना क्षेत्र के टर्नर रोड की घटना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button