मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, चुनावी रंजिश में रची थी साजिश

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते दूसरों के नाम से धमकी भरा पत्र एसपी कार्यालय भेजा था, ताकि उन्हें फंसाया जा सके।
पुलिस के मुताबिक, यह पत्र 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देता है और खुद को आईएसआई एजेंट बताने वाले शख्स ने इसे भेजा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर बाजार थाने में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली। मंगलवार सुबह रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र स्थित गोशाला के पीछे से आरोपी अजीम को गिरफ्तार किया गया। अजीम जलालाबाद के गुनारा गांव का निवासी है।
पूछताछ में अजीम ने कबूल किया कि उसने यह पत्र अपने ही गांव के नफीस और आबिद को फंसाने के इरादे से भेजा था। दरअसल, प्रधानी चुनाव के दौरान अजीम की भाभी जैनब अंजुम ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें नफीस और आबिद ने उनके विरोधी उम्मीदवार का समर्थन किया था।
इसके अलावा, अजीम पहले भी धोखाधड़ी के एक मामले में जेल जा चुका है, जिसमें आबिद और नफीस ने उसके खिलाफ गवाही दी थी। इसी दुश्मनी का बदला लेने के लिए अजीम ने उन्हें फंसाने के मकसद से मुख्यमंत्री को धमकी देने का नाटक रचा।
सदर थाना प्रभारी अरविंद सिंह के अनुसार, अजीम के खिलाफ साजिश रचने और झूठे आरोप लगाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।