चमोली
उर्गम घाटी की लोक जात यात्रा भगवती नन्दा स्वनूल को बुलाने भूमि क्षेत्र पाल घंटाकर्ण के सानिध्य में मैनवाखाल के लिए 19 छतोलियां रवाना हो गयी है.. 23 सितम्बर को वापसी मे देवग्राम से 5 किमी दूर मरूडियो छानियोंं में निवास करने वाले लोग जो छह माह रहते है उनके द्वारा माँ नन्दा को भोग लगाया जायेगा।