उत्तराखंड

वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर राज्य में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन

देहरादून, 18 मार्च 2025 — उत्तराखंड की वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्यभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

मुख्य सचिव के निर्देशानुसार, 22 से 25 मार्च 2025 तक राज्य के सभी जनपद मुख्यालयों में “जन सेवा थीम” पर बहुद्देशीय शिविरों एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 23 मार्च 2025 को मुख्य कार्यक्रम देहरादून में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री जी स्वयं उपस्थित रहकर जनता को संबोधित करेंगे। इस संबोधन का सजीव प्रसारण सभी जनपद मुख्यालयों, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा।

इन बहुद्देशीय शिविरों में आम जन को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवाओं का वितरण किया जाएगा, साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों की सक्सेस स्टोरीज को भी प्रचारित किया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल पर उत्तराखंड की लोक परंपराओं को दर्शाने के लिए लोक नृत्य, लोक गायन और लोक कला से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सांसदों और विधायकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा।

सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को दी गई है, जिसमें टेंट, फर्नीचर, जलपान, भोजन जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी। सूचना विभाग द्वारा इस अवसर पर विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा, और जनसामान्य के लिए योजनाओं से जुड़ी पठनीय सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिया है कि इन कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस पहल से लाभान्वित हो सकें। जिलाधिकारी अपने स्तर पर कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक निर्णय लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button