मनोरंजन

फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस।

फिल्म जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई हैं। दादा साहब फ़ाल्के पुरस्कार विजेता और बॉलीवुड के दिग्गज और मशहूर अभिनेता– निर्माता मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह निधन हो गया है। उन्होंने 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई देशभक्ति से जुड़ी फिल्मे करी है इसलिए उन्हें लोग प्यार से “भारत कुमार” भी बुलाते थे। उनकी कुछ यादगार फ़िल्मों में क्रांति, उपकार, शहीद, ‘पूरब और पश्चिम’ के अलावा ‘रोटी कपड़ा और मकान’ शामिल हैं।

मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 में ऐबटाबाद में हुआ था जो अभी पाकिस्तान में हैं। उनका असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था। पाकिस्तान और भारत के बंटवारे के समय मनोज कुमार और उनका परिवार दिल्ली में आ गया था। दिलीप कुमार की फिल्म शबनम में दिलीप कुमार के किरदार का नाम मनोज कुमार था , इसी से प्रभावित होके उन्होंने अपना नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी से बदलकर मनोज कुमार रख दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके मनोज कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करी। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा “मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी के निधन से गहरा शोक हुआ है। वे भारतीय सिनेमा के एक ऐसे प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से देशभक्ति की भावना के लिए याद किया जाएगा, जो उनकी फिल्मों में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती थी। मनोज जी के कार्यों ने देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित किया और वो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देते रहेंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।ॐ शांति।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button